
गिरिडीह : युवा भारतीय सेना गिरिडीह संगठन द्वारा मंगलवार को शहर के झंडा मैदान से एक रैली निकाल कर देश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों का विरोध जताया गया. वहीं आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. मौके पर अगुवायों ने कहा कि युवा भारतीय सेना Hang the rapists Campaignचला रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे भारतीय संस्कृति का पहचान बना रहे, बढ़ते अपराध जैसे लड़कियों के साथ छेडछाड़, अभद्र व्यवहार और देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही रेप जैसे घिनौने कृत्य के खिलाफ लोगों को एक करना है.

विज्ञापन
मौके पर जिला अध्यक्ष शेखर कुमार, मीडिया प्रभारी रोशन राय, गिरिडीह उपाध्यक्ष गोपाल, सचिन, अभिनव, अक्षय, राहुल बरनवाल, आशीष, ऋषव देव, खुशी गुप्ता, विशाल , प्रवीण कुमार, नवनीत सिन्हा, अनुराग सागर, निखल चंद्रवंशी समेत अन्य संगठन सदस्य उपस्थित थे.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

