गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के परिसर में कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया. जिसमें फलदार समेत सौ से अधिक वृक्ष लगाए गए.
मौके पर कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने इस वर्ष के अंतराल तक लगभग 2,000 से अधिक वृक्षारोपण कराने का प्रस्ताव है साथ ही साथ सामाजिक सेवा से संबंधित जो भी कार्य की आवश्यकता हो उसमें पूर्ण रूप से योगदान देने का आश्वासन भी दिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह, मानव सेवा संगठन गिरिडीह, आइडिया गिरिडीह, रूद्र फाउंडेशन गिरिडीह, सिरसिया शरण प्रसाद फाउंडेशन ने पूर्ण रूप से योगदान दिया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ के गोपाल कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन, उप कमांडेंट ,डॉ संदीप कुमार, सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर ,इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार तथा सीआरपीएफ के जवानों ने भाग लिया.