![Below feature image Mobile 320X100](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/PRADEEP.gif)
गिरिडीह : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर में बुधवार की दोपहर वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान ताराटांड थाना इलाके के फुल्ची पंचायत स्थित लालभितीया गांव निवासी सुखलाल टुडू के रूप में की गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर महतोडीह पिकेट से एसआइ पी.एम. राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
![विज्ञापन](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ezgif.com-optimize-1.gif)
विज्ञापन
बताया गया कि मृतक सुखलाल टुडू हर दिन की तरह आज भी साइकिल से काम करने फैक्ट्री जा रहा था. इसी दौरान उसरी पुल क्रोस करने के बाद आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढ़ाढस बंधाते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.