![Below feature image Mobile 320X100](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/PRADEEP.gif)
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमबाद स्थित शिवम आयरन प्राइवेट लिमिटेड के क्रेशर में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर साजन कुमार दास की मौत हो गई। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खण्डीहा का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम क्रेशर गेट के पास जुट गया है और लोग घटना के विरोध में जमकर हंगामा कर रहे हैं। मृतक के परिजन क्रेशर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
![विज्ञापन](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ezgif.com-optimize-1.gif)
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि करंट लगने से मृतक साजन कुमार दास की मौत हुई है। फिलहाल ग्रामीणों के हंगामा को देखते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है।