इलाके में फैली सनसनी, पिता ने हत्या का लगाया आरोप
देवरी : थाना इलाके के देवरी गांव स्थित महादेव पहाड़ी में शिव मंदिर के पास उस वक्त कोहराम मच गया जब सुबह पूजा करने जा रही महिलाओं ने पीपल पेड़ पर एक शव लटका हुआ देखा। हो – हल्ला पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और शव की शिनाख्त शुरू कर दी। मौके पर शव की शिनाख्त देवरी गांव निवासी बद्री गिरी के 28 वर्षीय पुत्र रंजित गिरी के रूप में की गई।
इधर मामले की सूचना पर देवरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
पिता से रात में की थी बात
पिता बद्री गिरी ने बताया कि उनका पुत्र 2 दिन से घर पर नहीं था। रात के करीब 8 बजे उसने कॉल कर हाल समाचार पूछा था। सोमवार की सुबह जब हो हल्ला पर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पेड़ पर झूलता हुआ कोई और नहीं उनका पुत्र रंजित गिरी है। घटना को लेकर पिता ने हत्या का संदेह जताया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।