महिलाओं की लंबित मामलों में की शीघ्र कार्रवाई की मांग
गिरिडीह : ऐपवा और भाकपा माले की महिला प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु से मुलकात की. मौके पर प्रतिनिधियों ने महिलाओं के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए जिलेभर के अलग-अलग थानों में लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया. साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक से जिले में महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके सम्मान की रक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की.
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को इसपर सकारात्मक पहल करने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल ने लिखित रूप से दर्जनों मामलों का केस नम्बर दिया. जिसका आज तक उद्भेदन नहीं हुआ है. वहीं दोषी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
इसके बाद प्रतिनिधि मंडल महिलाओं ने कहा कि बगोदर विधानसभा में सोशल मीडिया पर महिला प्रतिनिधि के साथ टिप्पणी करने वाले को छोड़ दिया गया, जबकि पुलिस को आरोपी पकड़ के दिए जाने के बाद उल्टा उसी पर केस कर दिया गया. ऐसे सैकड़ों मामले है जिसमें थाने में महिलाओं को बेहतर सम्मान तक नहीं मिलता है. इसका ऐपवा और माले विरोध करती है.
प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद जयंती चौधरी, जीप सदस्य पूनम महतो, जीप सदस्य सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, ऐपवा की मिना दास, गिरिडीह माले की प्रीति भास्कर शामिल थी.