गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जसपुर पंचायत स्थित चुंगलो गांव के कोल्हरिया बराकर नदी में एक महिला का शव तैरता मिला. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की नज़र शव पर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मुफ्फसिल व पीरटांड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
खबर लिखें जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव कई दिन पुराना लग रहा है और क्षत विक्षप्त हाल में है. पंचनामा कर शव को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है वहीं मामले की जांच की जा रही है.