गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड स्थित खुद्दीसार पंचायत के बरवाडीह गांव में गुरुवार की दोपहर आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका राज किशोर विश्वकर्मा की मां थी. घटना के बाद परिवार वाले सदमे में हैं.
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है. इस बाबत राज किशोर विश्वकर्मा ने कहा कि गुरुवार की दोपहर अचानक हुए वज्रपात में उसकी मां की मौत हो गई. उसकी चार बहनें है.