गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायल महिला को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए बुधवार को धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल महिला गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत भलूआ गांव निवासी रूबी सोरेन है.
घटना के बाबत परिजन सुकर बास्के ने बताया कि मंगलवार की देर रात वो बाइक से रूबी सोरेन को साथ अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.