गावां : गिरिडीह जिले के गावां में शुक्रवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. मृतका विक्की चौधरी की 20 वर्षीय पत्नी पम्पी देवी थी. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद से गावां के मंझने अपने भाई पप्पू चौधरी के साथ बाइक से आ रही थी. इसी दौरान गावां-सतगावां मुख्य मार्ग स्थित सांढा मोड़ पर बकरी के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गयी और पम्पी देवी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उसे गावां सीएचसी लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर काजिम खान ने गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद गिरिडीह ले जाने के दरम्यान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इलाके में मातम का माहौल है.