
गावां : थाना क्षेत्र के सिरी गांव में रविवार को जवाहर यादव की पत्नी रीना देवी के घर के बगल बॉण्डरी में आग लगाने गई। जिसके बाद रीना देवी द्वारा मना करने पर जवाहर यादव की पत्नी गाली गलौज करने लगी। फिर कुछ देर बाद जवाहर यादव का पुत्र संतोष कुमार व रामेश्वर यादव का पुत्र नबल कुमार मेरे घर का दरवाजा तोड़ कर घुस गया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा जिसके बाद हम चिल्लाने लगे तो ग्रामीण जुटे जिससे मेरा जान बच सका।

विज्ञापन
रीना देवी के रड़ से मारने से माथा में गंभीर चोट लग गया जिसके बाद गावां सीएचसी में इलाज कराया गया। रीना देवी ने बताया कि मेरे साथ मारपीट करने के बाद मेरे घर से दस हजार रुपया निकाल लिया। रीना देवी ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।