गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के एनएसएस के छात्र एवं दुम्मा के नव युवकों के द्वारा जमुआ चुंगलो मेन रोड स्थित पंचायत भवन के दीवार पर पेंटिंग कर वहां के आसपास के लोगों को एवं राहगीरों को करोना वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में बताया गया एवं इसमें बचने के तरीके को लोगों को समझाया गया.
एनएसएस के छात्र शशिकांत के द्वारा बताया गया कि इस वैश्विक महामारी में आप करोना से डरे नहीं क्योंकि अब इसके साथ ही हम सभी को जिंदगी में आगे बढ़ना है खुद को स्वस्थ रखें. संदीप संगम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए अपनों से दूर रहें पर दिल के करीब रहे. सानू वर्मा ने सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन को पालन करने की बात कही. पवन वर्मा ने कहा गया कि फेक न्यूज़ से घबराना नहीं है लोगों को उचित कदम उठाना है. इस मौके पर रंजीत वर्मा, आशीष वर्मा, पवन वर्मा, शशिकांत वर्मा, संदीप संगम, सोनू वर्मा मौजूद थे.