बेंगाबाद(गिरिडीह) : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित बनहती-बलगो गांव में प्रतिबंधित मांस के ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा। इस दौरान पहले ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह कुछ युवक मॉर्निंग वॉक में निकले थे। इसी दौरान बाइक से बोरे में लादकर कुछ ले जाया जा रहा था। शक होने पर युवकों ने जब बाइक रोककर पूछताछ की कोशिश की तो वे लोग भागने लगे। भागते भागते दोनों बलगो गांव घुसे और बोरा रख फिर भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया और धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद थाना को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना से एसआई के.सी सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले गए। फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
जागरूक लोगों के कारण टला मॉब लिंचिंग
पकड़े गए दोनों व्यक्ति भीड़ के निशाने पर थे, लेकिन मुखिया संजय यादव, समाजिक कार्यकर्ता राजेश राय, संजीव बरनवाल, सुशील यादव, छोटू राय, शिवराज मंडल ने पहुंच मामला शांत करवाया और दोनों व्यक्तियों पुलिस के हवाले कर दिया।