गिरिडीह : विकास गैस एजेंसी के नाम से इंद्रा गैस एंड पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट शहर के लखारी में खोली गई है। यूनिट का शुभारंभ विधिवत फीता काट कर किया गया। मौके पर बतौर अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिनका स्वागत संचालक द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया। इसके बाद अतिथि व संचालक के हाथों संयुक्त रूप से फीता काट कर एजेंसी का उद्घाटन किया गया।
इस बाबत संचालक विकास कुमार ने बताया कि एजेंसी से लोगों को काफी सहूलियत होगी। ग्राहक चार हजार रुपए में नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक को कनेक्शन लेने पर सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप व पासबुक दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। संचालक ने आमजनों से उन्हें सेवा का मौका दिया जाने की मांग की है। कहा कि बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना उनका प्रयास रहेगा।