गिरिडीह : महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस के विज्ञान भवन को जल्द ही संवारने का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ विज्ञान भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह,जे.सी बोस सोसायटी के रितेश सराक, रामजी प्रसाद यादव, प्रभाकर कुमार समेत कई झामुमो कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।मौके पर सभी ने घूमकर पूरे विज्ञान भवन का निरीक्षण किया। वहीं इसको संवारने को लेकर चर्चा की।
इस बाबत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जे सी बोस लाइब्रेरी के रूप में गिरिडीह में यह ऐतिहासिक धरोहर है। बहुत ही आवश्यक है कि इस लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार हो। यहां पर बच्चे आएं धरोहर का सम्मान करें। इसके महत्त्व और महानता के बारे में जानें। कहा कि नए सिरे से इसको स्थापित करने के लिए एक समिति का गठन करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। समिति गठन कर इसके रख रखाव आदि की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक निधि को उपलब्ध करवाया जाएगा।