गिरिडीह : घूस लेना देना शिष्टाचार बनता जा रहा है बगैर घूस दिए अब सरकारी व्यवस्था में कोई भी काम करा पाना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत के मुखिया रेबुन खातून के पति मुस्तकीम अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मुखिया पति खुलेआम एक बुजुर्ग से बतौर 2 हजार का रिश्वत ले रहा हैं ऐसे तो इनका डिमांड 10 हजार का हो रहा है लेकिन वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा मुखीया पति को 2 हजार दी जा रही है, जिसको मुखिया पति अपने हाथों में लेकर ऊपर वाली जेब में डालता दिख रहा है। हालांकि समृद्ध समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में जारी बातचीत से साफ प्रतीत होता है कि मुखिया पति मुस्तकीम अंसारी द्वारा अधार कार्ड फार्म में हस्ताक्षर करने के एवज में पैसे ले रहा हैं ,पैसा देने वाला भी काफी मोलतोल कर रहा है,यहां तक की वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि मुखिया पति मुस्तकीम अंसारी अपने आपको एक सीधा साधा इंसान बताकर दूसरे से कम रिश्वत लेने की बात कह रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पंचायती राज व्यवस्था के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।ग्राम स्तर पर अगर इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है तो आम जनमानस अपनी समस्याओं को लेकर किसके पास जाऐगा। बाहरहाल जिला प्रशासन को इस वायरल वीडियो की पुष्टि कर मुखिया पति और मुखिया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि पंचायती राज व्यवस्था में योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच पाए।