
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह में मंगलवार की सुबह ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक डांडीडीह निवासी कैलाश महतो का 43 वर्षीय पुत्र प्रकाश महतो था. मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश महतो सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरन पोषण किया करता था. हरदिन की तरह मंगलवार को भी वह सब्जी खरीदने के लिए गिरिडीह बाजार आ रहा था. इसी दौरान थोड़े ही दूर में ऑटो पलट गया. जिसमें तीन लोग दब गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने फ़ौरन सभी को हटाया जिसमें 2 लोगों को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन प्रकाश महतो बुरी तरह घायल हो गया.

विज्ञापन
प्राथमिक उपचार के बाद घरवाले उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ला रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के शव का गिरिडीह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.