गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का स्कूल वैन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।गिरिडीह मेहशमुण्डा मुख्य मार्ग के मधवा के पास हुए इस सड़क हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। इस दुर्घटना में सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल वैन का चालक और बगल में बैठे अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,गनीमत रही कि वैन में एक भी बच्चे सवार नहीं थे,वाहन सभी बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ वापस लौट रहा था,अगर यह हादसा वैन में मौजूद बच्चों के साथ होता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का मारुति ओमनी वैन और पिकअप वैन के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में ओमनी वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में मारुति ओमनी वैन के चालक रवि कुमार चंद्रवंशी की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।