![Below feature image Mobile 320X100](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/PRADEEP.gif)
गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के औरा में बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिमड़बेड़ा निवासी नरेश साव के रूप में की गई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेश कोयला बाइक से लेकर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
![विज्ञापन](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ezgif.com-optimize-1.gif)
विज्ञापन
घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और जीटी रोड के एक लेन को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।