तिसरी : थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोविड व मेडिकल जांच करवाकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया गया कि रविवार को थाना इलाके के मंझलाडीह में हुए मारपीट के मामले में कांड संख्या 02/23 दर्ज कर आरोपी चुरामन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
वहीं शराब तस्करी के मामले में बिहार के चरकापत्थर निवासी सकलदेव साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया गया कि तिसरी-गावां मुख्य मार्ग स्थित मचनियाटांड में उसे बाइक से शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है. इस मामले में पुलिस द्वारा कांड संख्या 04/23 दर्ज कर आरोपी के बाइक को भी जब्त किया गया है.