गिरिडीह : एक तरफ जहां कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गिरिडीह में भी लोग अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। मगर कई यात्रियों को यात्रा रद्द करना सिरदर्द बन गया है। दरअसल इनके सिरदर्द की वजह है गिरिडीह रेलवे स्टेशन। यहां कुव्यवस्था के कारण रोजाना लोग हलकान हो रहे हैं। लोग यहां 2, 3 दिन से टिकट कैंसिल कराने को लेकर चक्कर काट रहे हैं। मगर यहां टिकट कैंसिल नहीं हो रहा है। इसको लेकर लोग यहां हो हल्ला भी कर रहे।
टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोगों का आरोप है कि 2, 3 दिन से चक्कर काट रहे हैं मगर काउंटर में पैसा नहीं होने की बात कहकर टिकट कैंसिल से इंकार कर दिया जा रहा है। इधर टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोगों में नाराजगी है। लोग प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। इस बाबत जब टिकट काउंटर में बैठे कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बयान के लिए अधिकृत नहीं होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।