तिसरी : तिसरी और गावां प्रखंड के सीमावर्ती भीता गांव स्थित हरनी पुल से एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं है और चालक घटना में बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में चालक को हल्की चोट आई जिसके बाद उसे गावां सीएचसी भेज दिया गया। बताया गया कि ट्रैक्टर गावां निवासी रंधीर का है। सोमवार की सुबह चालक ट्रैक्टर को लेकर घंघरीकुरा जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया।