तिसरी : प्रखंड के मनसाडीह ओपी अन्तर्गत कुंडी गांव में चढ़ाई चढ़ने के दौरान सोमवार को एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक का एक हाथ शरीर से पूरी तरह कटकर अलग हो गया। चालक अंजनवा गांव का बताया जा रहा है। चालक का इलाज तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आशीष राम का ट्रैक्टर छर्री गिट्टी लेकर तिसरी की ओर से कुंडली गांव जा रहा था। तभी कुंडी गांव से पहले एक चढ़ाई चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक का एक हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर चालक को भेज दिया गया। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।