
गावां : प्रखंड में पिछले चौबीस घंटे से हो रहे वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वर्षा के कारण कई घर जमींदोज हो गया है, वहीं काफी संख्या में घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से काफी नुकसान हुआ है. वर्षा एवम तेज हवा के कारण कई पेड़ भी धराशायी हो गये हैं. प्रखंड के सभी इलाकों में बिजली पुरी तरह बाधित हो गया है.

विज्ञापन
मानपुर मुसहरिया टोला में कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा गांव में बैजू पंडित का मिट्टी व खपरैलनुमा घर गिर गया है वहीं सांख पंचायत के लखेकुरा में सुनीता देवी पति मनोज मिस्त्री एवम अंजु देवी पति ईश्वर मिस्त्री का घर गिर जाने से लोग बेघर हो गये हैं.
लगातार वर्षा के कारण धान के खेतों का मेड़ टुटने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. माल्डा पिहरा व गावां में कई स्थानों पर मुख्य पथों पर जलजमाव के कारण आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.