
रांची : रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत होगई। घटना कैसे हुई इसके स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कोई बाघ के बाड़े में युवक के कूदने की बात कह रहा है तो कोई बाड़े में युवक के गिरने की बात कह रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं शव को निकालने की कोशिश की जा रही है।
 
						
 
						 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 

 
