देवरी : प्रखंड के बड़कीटांड में शनिवार को धान रोपने के क्रम में आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से वज्रपात की चपेट में आ गए. हालांकि तत्काल सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया.
वज्रपात की चपेट में आने वाले लोगों में 41 वर्षीय शिबू हांसदा, 46 वर्षीय रति हेंब्रम, 31 वर्षीय सुलेना हेंब्रम, 30 वर्षीय जीतन मुर्मू, 30 वर्षीय सालिन हेंब्रम और 28 वर्षीय मोको सोरेन है. सभी बड़कीटांड के ही रहने वाले हैं.
घटना के बारे में बताया जाता है सभी धान की रोपाई कर रहे थे, इसी बीच बुंदा बूंदी से हल्की बारिश शुरू हुई. जिसके कारण सभी लोग बांस की झाड़ी के पास खड़ा थे. तभी अचानक जोर से मेघ गर्जन हुआ और वज्रपात से सभी मूर्छित हो गए. इस दौरान हो-हल्ला के बाद लोग जमा हुए और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. जहां इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया.