
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को गिरिडीह जिले के चार प्रखंडों में मतदान होना है। जिसमें गावां, तिसरी, देवरी और बेंगबाद प्रखंड शामिल है। मतदान को लेकर जहां मंगलवार को अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया। वहीं बुधवार को अन्य बूथों पर होने वाले मतदान के लिए कर्मियों को रवाना किया गया। चार प्रखंडों में होने वाले मतदान को लेकर गिरिडीह कॉलेज में बने क्लस्टर के कोषांगो से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में सुबह से ही मतदान कर्मियों का जुटना शुरू हो गया था। मौके पर सभी बैलेट पेपर और मत पेटी को लेकर चुनाव प्रक्रिया के लिए बूथ की ओर कूच कर गए।

विज्ञापन
गौरतलब है कि एक तरफ जहां पहले चरण में हुए मतदान को लेकर कृषि बाजार समिति में मतगणना का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कल दूसरे चरण का मतदान भी है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के पेशानी पर बल पड़ा हुआ है। दूसरे चरण में जिन 4 प्रखण्डों में मतदान होना है। उनमें से 3 प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जिसके कारण शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो इसको लेकर पुलीस प्रशासन चौकस है। खासकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।