
गावां : थाना क्षेत्र के बंगालीबारा के पास रविवार की दोपहर दो बाइक के सीधे टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।बता दें कि जमुआ निवासी जाकिर अंसारी व हब्बीब अंसारी बिहार गोविंदपुर से अपने घर जा रहा था। तभी बंगालीबारा के पास मोड़ में एक खड़ा बाइक में टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

विज्ञापन
बता दे चिहुंटिया निवासी रंजन यादव बंगालीबारा के पास अपना बाइक खड़ा कर बैठा हुआ था, जिससे बाइक में टक्कर मारने से वह भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के माध्यम घायलों को गावां सीएचसी लाया गया, जंहा प्राथमिक उपचार के जाकिर अंसारी को रेफर कर दिया गया।