तिसरी : गिरिडीह जिले के एक प्रवासी मजदूर की मौत हैदाराबाद में हो गई है. मृतक प्रवासी मजदूर तिसरी प्रखंड के ग्राम धावाटांड निवासी दयाल रविदास का 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार रविदास था. हालांकि उसकी मौत कैसे हुई है इसके स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. सोमवार को राजकुमार का शव गांव आते ही कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मृतक के घर पहुंची और सभी ने अपनी संवेदना प्रकट की. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार रविदास हैदराबाद के एक होटल में काम करता था. पिछले दिनों होली में वह अपने घर आया था, और फिर रोजगार के सिलसिले में वापस हैदराबाद चला गया. इसके बाद उसकी अचानक मौत की सूचना परिजनों को मिली. मृतक राजकुमार रविदास अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ चला गया. घटना की सूचना पाकर खिजुरी के समाजसेवी राजेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव, कुणाल सिंह, कपिल यादव, उपेन्द्र साव आदि लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना को लेकर गहरा दुःख जताते हुए परिवार को सहयोग देने की बात कही.