गावां : थाना क्षेत्र में एक ही रात में गदर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार यादव समेत छः घरों से चोरों ने लाखों की नगदी एवं जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि गावां थाना अंतर्गत खरसान पंचायत के ग्राम हरिहरपुर में सहन यादव एवं अर्जुन यादव के घर में बीते रात को सीढ़ी की मदद से चोर उसके मकान पर चढ गए और नीचे उतरकर कमरें का ताला तोड़कर बक्से से नगदी एक लाख नगद समेत महंगे कपड़े व लाखों के जेवरात चोरी कर ली। वहीं गदर पंचायत के ग्राम कहुवाई में पंचायत समिति सदस्य अभिमन्यु यादव एवं गावां थाना के चौकीदार रुपनारायण यादव समेत दो घरों में भी चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।
घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव पीड़ितों से मिलने पहुंचे एवं घटनास्थल पर पहुंची गावां पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने को कहा।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बीती रात खरसान पंचायत एवं गदर पंचायत में चोरो द्वारा छः घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है। इसके पहले भी चेरवा, पडरिया में चोरी हुई है। लगातार क्षेत्र में बढ़ती चोरी और अपराध के कारण आम जनता बहुत ही दहशत में है। भाकपा माले इस घटना की कड़ी निंदा करती है और अपराधियों के खिलाफ भाकपा माले जनता को गोलबंद करेगी। यदि एक सप्ताह के अंदर पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं करती है तो भाकपा माले सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी। कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो थाना के सामने भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, मो मुस्लिम अंसारी, संजय दास, सुधीर भुइयां, मालती देवी, अजय यादव, सहन यादव, अर्जुन यादव समेत कई लोग मौजूद थे।