धनवार : थाना क्षेत्र के गरजासारण में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों मूल्य के गहने और नगद पर हाथ साफ़ कर दिया. इतना ही नहीं जो वस्तुए चोरों के काम की ना थी उसे चोर घर के बगल स्थित खेत में फेंक कर फरार हो गए. चोरी की घटना को लेकर गृहस्वामी लक्ष्मण भोक्ता ने धनवार थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
भुक्तभोगी ने बताया कि सोमवार सुबह जब उसकी नीद खुली तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली. चोर पीछे की खिड़की को तोड़ कर उसके घर के अन्दर घुसे थे. बताया कि इस वर्ष घर में दो बहुए आई है. दोनों के पास लाखों के जेवरात थे. वहीं कुछ जेवरात पहले से ही उसकी पत्नी व मां की थी. कहा कि ईंट की खरीदारी के लिए जमा किये गये डेढ़ लाख नगद पर भी चोर ले गये. इधर घटना को लेकर धनवार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.