
गिरिडीह : बेंगाबाद में पारडीह मोड़ के समीप बाइक और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान 30 वर्षीय अफरोज के रूप में हुई है. अफरोज गिरिडीह से कोयला लेकर बाइक से बेंगाबाद की ओर जा रहा था. इसी बीच पारदीह मोड़ के पास उसकी बाइक की टक्कर देवरी के चतरो से गिरिडीह आ रहे ट्रक से हो गई. इस भीषण टक्कर में बाइक सवार अफरोज की मौके पर मौत हो गई.

विज्ञापन
घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. वहीं ट्रक चालक और उप चालक घटना के बाद से फरार है.