धनवार : रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलकर पटरी पर गिरने से गोदोडीह के सलामत मियां के 15 वर्षीय पुत्र मेराजुल अंसारी का एक पैर कट गया। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर जुटे और घायल युवक को रेफरल अस्पताल धनवार पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को अंयत्र रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मेराजुल मोटरसाइकिल का पार्ट्स लाने तिलैया गया था। वापस लौटने के क्रम में धनवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पहिये के नीचे चला गया।
इस बाबत स्थानीय मुखिया शंकर पासवान ने बताया कि युवक निहायत गरीब परिवार से है। मोटरसाइकिल गैराज में काम कर मेराजुल गुजर बसर कर रहा था। घटना से उसके परिवार वालों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से घायल युवक को सहायता राशि दिलाने की मांग की है।