गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक देवघर जिले के गणेश रजक का 20 वर्षीय पुत्र बबलू रजक था. बताया जाता है कि वह कोयरीटोला स्थित अपने नानी के घर रहता था. वह गिरिडीह कॉलेज से स्नातक की पढाई कर रहा था.
परिजनों का कहना है कि जिस दुपट्टा से युवक ने फांसी लगाया है,वह घर का नहीं है. फिलहाल घटना की सूचना पर पचंबा प्रभारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।