
स्थानीय लोगों में आक्रोश, की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह मोर्यपुरी कॉलोनी में बीती रात असमाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिए जाने का मामला सामने आया है. प्रतिमा खंडित होने की जानकारी जैसे ही लोगों की मिली तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इस दौरान लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया. वहीं मामले की सूचना पाकर फ़ौरन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह,थाना प्रभारी कमलेश पासवान,सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया.मौके पर नरेश वर्मा,उमेश यादव, गोविंद यादव, शंभू यादव, मिथलेश कुमार, सन्नी कुमार, विकाश, सूरज, गुड्डू, राहुल सहित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब प्रतिमा खंडित करने वाले की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

विज्ञापन
इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी से छानबीन कर प्रतिमा खंडित करने वाले को पकड़ा जाएगा और विधि सम्वत कार्रवाई की जाएगी.
ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ गिरिडीह का लाल, छुट्टी में गिरिडीह आने वाला था घर