राजमंदिर का दूसरा ब्रांच राजमंदिर फैशन का हुआ उद्घाटन,मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गिरिडीह : शादी विवाह पार्टी के लिए शेरवानी, कोट ,पेंट, सूटिंग शटिंग ब्लेजर, कुर्ता, लंहगा चुन्नी गाउन समेत रेडीमेड गारमेंट के विशाल भण्डार के साथ गिरिडीह में पहली बार कचहरी रोड शाहाबादी मार्केट के समीप राजमंदिर का दूसरा ब्रांच राजमंदिर फैशन का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को हुआ।भारत सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजमंदिर का दूसरा ब्रांच राजमंदिर फैशन का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर की। उद्घाटन से पूर्व शिक्षा मंत्री का ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया गया।और शोरूम के संचालक विनोद खंडेलवाल ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी को बुके देकर सत्कार किया। उद्घाटन के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजमंदिर का दूसरा ब्रांच राजमंदिर फैशन को लेकर शुभकामना दी और ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए कई सुझाव दीऐ
वहीं राजमंदिर फैशन संचालक विनोद खंडेलवाल ने बताया कि इस शोरूम में बच्चों से लेकर युवक युवतियां के लिए सारे कलेक्शन मौजूद है। वही शादी विवाह पार्टी के लिए शेरवानी कोट पेंट सूटिंग शटिंग ब्लेजर कुर्ता लंहगा चुन्नी गाउन समेत रेडीमेड गारमेंट उपलब्ध है। दुकान संचालक ने कहा की वर्षों से चला आ रहा ग्राहकों का विश्वास उन्हें सदेव मिलता रहेगा। लोग एक ही छत के नीचे पूरे परिवार का कपड़ा खरीद सकते है। मौके पर पुनीत खंडेलवाल ,मोनू खंडेलवाल ,प्रमोद खंडेलवाल ,अरुण जालान ,भाजपा नेता दिनेश यादव, दिलीप वर्मा ,मुकेश जलाना ,अशोक उपाध्याय ,बैजनाथ वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।