
गावां : प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी ने डीसी को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि वार्ड संख्या 12 के मतदान केंद्र 171 में कुल 232 मतपत्र प्राप्त गिनती के दौरान पाया गया जबकि मुखिया का मात्र 209 मतपत्र ही मिला। इसकी शिकायत जब वहां के पदाधिकारियों से किया गया तो री-कॉउंटिंग करा देने की बात कही। बाद में समय बीत जाने पर मुकर गए। ज्ञात हो कि मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी का पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है। धरना के दौरान री-कॉउंटिंग की मांग की जा रही है। यह धरना रविवार को भी धरना जारी रहा। मुनिया देवी ने कहा कि जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तबतक धरना जारी रहेगा।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

