बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के बेंगाबाद बाजार से दिनदहाड़े उच्चकों द्वारा बाइक की डिक्की से रुपयों को उड़ा लेने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी शिवशंकर मंडल बेंगाबाद एसबीआई शाखा से 40 हजार की निकासी करने के बाद रुपयों को डिक्की में रख बाजार में ही सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। इसी बीच उच्चके उनकी डिक्की से रुपए लेकर भाग खड़े हुए। जब वे सब्जी डिक्की में रखने पहुंचे तो रुपया गायब था। मामले को लेकर भुक्तभोगी द्वारा बेंगाबाद थाने को सूचना दी गई है।