गिरिडीह : सरिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोखरियाडीह में अरुण कुमार अग्रवाल के घर में हुए लूटकांड मामले में 2 आरोपियों को धर दबोचा है. सोमवार को पपरवाटांड स्थित पुलिस कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार राणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी की शाम को बंदूक की नोक पर 4 अपराधियों द्वारा अरुण कुमार अग्रवाल के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में पीड़ित अरुण कुमार अग्रवाल के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी दौरान तकनीकी व विभिन्न सूत्रों की सहायता से अपराधियों को चिन्ह्हित कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया और फिर पुलिस के द्वारा मुख्य अपराधकर्मी निमियाघाट थाना इलाके के रोशनाटुंडा निवासी बसंत साव को गिरफ्तार कर लिया गया.
जेवर दुकान में बेचा था जेवर
डीएसपी श्री राणा ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बसंत साव ने पुलिस को जानकारी दी कि लूट के बाद उसने जेवरात को इसरी बाजार निवासी श्री साकेत बिहारी ज्वेलर्स में बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने जेवर दुकान में छापा मारा और फिर वहां से लूटे गए चांदी का गलाया हुआ 250 ग्राम बिस्किट को बरामद किया. वहीं पुलिस ने उक्त जेवर दुकान संचालक श्यामनंदन स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि इस काण्ड में पुलिस पूर्व में एक आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ़ फूलचंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पहले से हैं मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बंसत साव पर पहले से अलग-अलग जिलों में कई मामले दर्ज है. इसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.