गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में शादी करने आई बारात में ऐसा कुछ हुआ कि दूल्हा और उसके एक परिजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है. बता दें कि दूल्हा पक्ष जिले के डुमरी थाना क्षेत्र का है. जबकि दुल्हन पक्ष बाराचट्टी का है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह शहर के होटल श्याम सरोवर में शनिवार को शादी समारोह का आयोजन था, लेकिन शादी में पहुंचे बारातियों ने व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और फिर जमकर लड़ाई की.
दूल्हा और बारातियों की हरकत से क्षुब्ध दुल्हन पक्ष ने नगर थाना से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा राहुल कुमार और राजीव रंजन को हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं दुल्हन पक्ष के द्वारा दिए आवेदन पर नगर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 126/22 दर्ज कर आरोपी दूल्हे और उसके परिजन को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.