गिरिडीह : जी डी बगेडिया स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रथम सत्र का शुभारंभ सोमवार से समारोह पूर्वक हो गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अरुण कुमार माथुर शामिल रहे. वहीं समारोह में इनके अलावे बगेडिया जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बगेडिया, डॉक्टर एसपी सिन्हा, शिवकुमार चौधरी, अशोक उपाध्याय, यदुपति महतो, डॉ विकास माथुर ,डॉक्टर श्यामल, डॉक्टर वर्षा भारती ,सिस्टर रजनी, सिस्टर मेरी, सिस्टर सिसिलिया, उदय शंकर उपाध्याय , प्राचार्य कार्मेल स्कूल,प्राचार्य संत जोसेफ स्कूल आदि गणमान्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद जीडी बगेडिया अस्पताल के नर्सों एवं जीडी बगेडिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.इस दौरान जीडी बगेडिया स्कूल ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र छात्राओं को पेन डेयरी व सिलेबस देकर अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार माथुर ने कहा यह कॉलेज गिरिडीह के छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. वहीं डॉक्टर एसपी सिंहा ने कहा आज देश को प्रशिक्षित नर्सों की काफी आवश्यकता है जिसे यह कॉलेज पूरा करने में सहयोग देगा. महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगेडिया ने कहा प्रशिक्षित नर्सों की कमी को देखते हुए उन्होंने इस कॉलेज को खोलने का विचार किया. उन्होंने कहा कि उनकी अभिलाषा है कि इस कॉलेज से निकलने वाले छात्र-छात्राएं संपूर्ण देश में रोजगार प्राप्त कर मानव सेवा धर्म को अपनायेंगे. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया द्वारा दिया गया. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में जी डी बगेडिया सेवा सदन एवं जीडी बगेडिया स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं जीडी बगेडिया शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.