गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव के एक निर्माणाधीन मकान में शनिवार को 28 वर्षीय मजदूर मनोज दास का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के मुंह से काफी झाग निकल रहा था. निर्माणाधीन मकान में शव मिलने की घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मजदूर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरावाटांड का रहने वाला था .घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद उसका छोटा भाई छोटू दास घटनास्थल पर पहुंचा. इस क्रम में उसने बताया कि 1 सप्ताह से उसका भाई घर छोड़कर जोरबाद गांव में ही रह रहा था. गांव के ही गोपी दास के साथ वह मजदूरी किया करता था.
बताया कि उसके भाई और भाभी के बीच विवाद चल रहा था. वहीं मृतक के साथी गोपी दास ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि शुक्रवार देर रात मनोज अत्यधिक शराब के नशे में यहां आया था और उसने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही थी. शनिवार सुबह काम पर जाने के दौरान मनोज ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कह कर वहीं रुक गया. दोपहर में ग्रामीणों ने उसकी मौत की सूचना दी.
इधर इस संबध में थाना प्रभारी नितीश कुमार ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले के अनुसंधान की जा रही है.