तिसरी : नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी और अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि यह मामला गुजरात राज्य के सूरत से जुड़ा है. वहीं गिरफ्तार आरोपी तिसरी थाना क्षेत्र के नावाडीह थाना इलाके का बुधन राय है.
मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के लिबांयत थाना में घटना को लेकर काण्ड संख्या 4690/2022 दर्ज किया गया था. वहीं आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद सूरत की पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह पुलिस से संपर्क किया और फिर इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह पुलिस ने सूरत पुलिस को सौंप दिया.