जमुआ : हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने शुक्रवार को थानांतर्गत आने वाले बैंक शाखाओं व ग्राहक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक,बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की बैंकिंग कार्यावधि में बैंक अधिकारी सुरक्षा मानकों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने से संभावित घटना को रोका जाना संभव होता है.
कहा कि संदेहास्पद स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. वहीं साइबर अपराध, छिनतई से बचने के लिए ग्राहक सावधान, सतर्क व जागरूक रहें. बैंक या बैंक द्वारा अधिकृत बीसी से ही राशि निकासी, जमा, हस्तांतरण करें. एटीएम से राशि निकासी के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु एएसआई दीपक किशोर भारती,एस आई गौरव भगत,ए एस आई ओमप्रकाश सिंह, राम आशिष सिंह, मोनू राम मौजूद थे.
थाना प्रभारी ने इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया बदडीहा 1, रेम्बा, हीरोडीह शाखा व एटीएम सहित धुरैता मोड़, रेम्बा,पिंडरसोत में संचालित बीओआई, एसबीआई, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया.