
गावां : गावां थाना क्षेत्र के भागलपुर में सर्पदंश से घायल किशोरी की मौत इलाज के दौरान हो गई। बता दें कि गत 30 सितंबर को भागलपुर निवासी मनोज यादव के 12 वर्षीय बेटी एंपी कुमारी अपनी सहेलियों के साथ नदी से घर से लौट रही थी। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे बेलाटंड अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

विज्ञापन
बाद में रविवार को पुनः उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसपर परिजन उन्हें गावां अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हब्बीबुलह खान ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।