
गावां : थाना क्षेत्र के भतगढ़वा में एक किशोर को पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल किशोर को गावां सीएचसी लाकरकर एंटी रेबीज़ का इंजेक्शन दिलाया।
बताया गया कि भतगढ़वा निवासी अर्जुन मिस्त्री के 15 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार अपने स्कूल से पढ़ाई करके वापस घर आ रहा था, उसी दौरान एक पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया।