गिरिडीह : प्रेम प्रसंग में पड़े एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना पचंबा थाना क्षेत्र के दीवानटोला की है। मृतक आनंद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र सुंदर सिन्हा था।
घटना की सूचना पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक किसी युवती से प्रेम करता था। बुधवार की रात उसने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल पर बात की थी। उसके मोबाइल में एक सेल्फी मिली है जिसमें वह फंदे के पास दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद उसने फंदे से झूल कर जान दे दी।
गुरुवार की सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हो हल्ला हुआ। जिसके बाद परिजन जगे और दरवाजा किसी तरह खोला तो पाया कि युवक रस्सी के सहारे फंदे से झूला हुआ था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मोबाइल आदि को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है।