मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
गावां : थाना क्षेत्र की एक विवाहिता का संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका राजपुरा गांव निवासी संदीप यादव की पत्नी अंजलि कुमारी थी. 4 माह पूर्व ही मई महीने में उसकी शादी हुई थी. शव मृतका के ससुराल से एक किलोमीटर की दुरी पर स्थित गावां-तिसरी बॉर्डर इलाके के राजकुरा गांव के तरिया जंगल में मिला है.
इधर घटना को लेकर मृतका के मायके वाले इस हत्या करार दे रहे हैं. वहीं गावां और तिसरी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका पति संदीप यादव हैदराबाद में काम करता है. अभी कुछ दिन पूर्व ही वह दुर्गापूजा में घर लौटा है. घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं भी हैं. अब पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पुरे मामले का खुलासा हो पाएगा.