परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिरनी : थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल में प्रार्थना के वक्त अचानक एक छात्र गिरकर बेहोश हो गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक छात्र बिरनी थाना इलाके के मंझलाडीह निवासी पिंटू वर्मा का पुत्र हितेश कुमार वर्मा था.
मिली जानकारी के अनुसार वह बिरनी के भलुआ स्थित निजी सीमा लक्ष्मण शाक्य नेशनल हाई स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई करता था. हर दिन की तरह आज भी वह स्कूल पहुंचा और सुबह 9 बजे हो रही प्रार्थना में सभा में वह खड़ा था. इसी बीच वह गिर गया. घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक हितेश के पिता प्रवासी मजदूर हैं और सूरत में मजदूरी करते हैं.