ट्रक के उड़े परखच्चे
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित बेको मोड़ एनएच पर गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं. मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली के जुड़ाहरधन गांव निवासी अजीत यादव के रूप में की गयी है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ब्रेकडाउन होने की वजह से बेको मोड़ पर खड़ा था. वहीं दूसरा ट्रक बगोदर से डुमरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस दौरान दूसरे ट्रक में काम कर रहे मिस्त्री घायल हो गए. घायलों में इस्तियाक अंसारी, राजेश कुमार और प्रेमचंद्र कुमार शामिल है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा दिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान किरान के जरिए ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाया गया. इस दौरान थोड़ी के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि थोड़ी देर के बाद सब कुछ सामान्य हो पाया. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.